MP का होनहार छात्र बना संत प्रेमानंद का भक्त, 12वीं में 94% लाने वाला छोड़ा CA और पहुंचा वृंदावन
वृंदावन। संत प्रेमानंद के सत्संग के वीडियो से प्रभावित होकर मध्य प्रदेश के शिवपुरी का एक युवक पढ़ाई एवं घर छोड़कर वृंदावन आ गया। पिता द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराने पर मध्यप्रदेश पुलिस और स्वजन वृंदावन के आश्रमों में उसकी तलाश कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी वर्मा कालोनी निवासी दीपक शिवहरे का 19 वर्षीय पुत्र लक्ष्य शिवहरे सात जून को सुबह चार बजे स्वजन को बिना बताए गोपालजी की मूर्ति को साथ लेकर वृंदावन के लिए निकल गया। स्वजनों के जागने पर लक्ष्य घर में नहीं मिला तो उन्होंने आसपास और उसके दोस्तों के यहां तलाशा। थक हार कर शिवपुरी थाने में 12 जून को गुमशुदगी दर्ज कराई।
शिवपुरी पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे
शिवपुरी पुलिस ने जब उसकी तलाश तेज की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मध्य प्रदेश से मथुरा के लिए चलने वाली बस के चालक और परिचालक से पूछताछ की तो पता चला कि वह मध्य प्रदेश से वृंदावन आया है। मध्य प्रदेश पुलिस के साथ उसके पिता दीपक शिवहरे और उसकी मां रमणरेती क्षेत्र में एवं वृंदावन के आश्रम में बेटे को तलाश रहे हैं। लक्ष्य के पिता ने बताया लक्ष्य कक्षा 12 में 94 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हुआ। उसके बाद सीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है।
दो वर्ष से सुन रहा है संत प्रेमानंद महाराज के प्रवचन
दो वर्ष से संत प्रेमानंद के प्रवचन को इंटरनेट मीडिया पर सुनने लगा। उससे प्रभावित होकर वह घर और पढ़ाई दोनों को ही छोड़कर बिना बताए वृंदावन चला आया है। उसका मोबाइल नंबर भी बंद है। मध्य प्रदेश से आने वाली बस के चालक ने पुष्टि की है कि युवक शिवपुरी से मथुरा आया है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी थाने के प्रधान आरक्षी श्याम शर्मा ने बताया युवक की तलाश में स्वजन के साथ आए हैं। शिवपुरी पुलिस ने जब उसकी तलाश तेज की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मध्य प्रदेश से मथुरा के लिए चलने वाली बस के चालक और परिचालक से पूछताछ की तो पता चला कि वह मध्य प्रदेश से वृंदावन आया है। मध्य प्रदेश पुलिस के साथ उसके पिता दीपक शिवहरे और उसकी मां रमणरेती क्षेत्र में एवं वृंदावन के आश्रम में बेटे को तलाश रहे हैं। लक्ष्य के पिता ने बताया लक्ष्य कक्षा 12 में 94 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हुआ। उसके बाद सीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है।