नाबालिग की तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले गए थे घरवाले, वहां पता चला प्रेग्नेंट है लड़की
पटियाला। सनौर थाना इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की की तबीयत खराब होने पर जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो मेडिकल जांच में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। परिजनों द्वारा पूछताछ किए जाने पर लड़की ने बताया कि कुछ महीने पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था, जिसकी जानकारी उसने डर के कारण अब तक छिपाए रखी थी। लड़की की बात सुनकर परिजन तुरंत पुलिस के पास पहुंचे।
पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपित बालिग हैं, जिनकी पहचान गुरसेवक, जशन सिंह, गुरप्रीत सिंह व करन सिंह निवासी गांव सिरकपड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपितों ने लड़की को अकेले पाकर बहलाया-फुसलाया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और। अगले दिन उसे धमकी देकर छोड़ दिया। घटना के बाद लड़की मानसिक रूप से डरी-सहमी रही और किसी को कुछ नहीं बताया। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर संदीप कौर द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को आवश्यक कानूनी और मानसिक सहयोग उपलब्ध करवाया जा रहा है।