अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी को छह पिस्तौल के साथ शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पिस्तौल सभी विदेशी हैं। सीपी गुरप्रीत सिंह ने पकड़े गए आरोपित की पहचान ओंकार सिंह के रूप में बताई है। आरोपित यूके में बैठे आतंकी धर्म सिंह उर्फ धर्मा के संपर्क में रहकर पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

धर्मा पर पहले भी हथियार और हेरोइन तस्करी के मामले दर्ज हैं। धर्मा पाकिस्तान में बैठे कुख्यात आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के काफी करीब है और हमेशा भारत का माहौल खराब करने के लिए षड़यंत्र रचता रहता है। उसके आदेश पर पहले भी पंजाब को दहलाने की साजिश रचने वाले गुर्गों को गिरफ्तार किया जा चुका है।