कलानौर-बटाला मार्ग पर पेड़ से टकराई तेज स्पीड कार, छुट्टी पर आए सैनिक की मौत
कलानौर-बटाला मार्ग पर पड़ते गांव भागोवाल के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया। हादसे में छुट्टी पर आए एक सैनिक की मौत हो गई।
जबकि मृतक की मां, पत्नी और चचेरा भाई जख्मी हो गए। हादसा उस समय घटित हुआ, जब परिवार श्री दरबार साहिब से दर्शन करके वापिस लौट रहे थे। मृतक की पहचान सैनिक महकदीप सिंह (24) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी भंगवां के रुप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक महकदीप सिंह गत शनिवार को अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था। शुक्रवार सुबह अपने परिवारिक सदस्यों सहित अपनी वर्ना गाड़ी नंबर पीबी 06 बीबी 0145 पर सवार होकर श्री दरबार साहिब अमृतसर के दर्शन करके लौट रहे थे। कार को महकदीप सिंह चला रहा था।
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे वह गांव भागोवाल के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो सूखा पेड़ टूटने के बाद कार को उससे बचाते हुए संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे लगे पेड़ों में जा टकराई। हादसे में महकदीप सिंह, उसकी पत्नी रुपिंदर कौर, मां हरजिंदर कौर और मामले का बेटा गुरतेज सिंह जख्मी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस पहुंची। 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सिविल अस्पताल बटाला ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने महकदीप सिंह को मृतक करार दे दिया। हादसे के दौरान कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
गौरतलब है कि मृतक महकदीप सिंह का करीब एक वर्ष पहले ही विवाह हुआ था। वह कुछ दिन पहले ही घर पर छुट्टी पर आया था। उसका पिता सुखदेव सिंह भी पूर्व सैनिक है। महकदीप सिंह जुड़वें भाई है और उसका दूसरा भाई अमेरिका गया हुआ है।
राहगीरों ने बताया कि महकदीप सिंह जब गाड़ी चलाकर अपने घर लौट रहा था तो अचानक सूखा पेड़ गिरने पर उसने अपना बचाव किया तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के कारण पेड़ में टकराने से उक्त हादसा घटित हो गया।
उन्होंने बताया कि कलानौर-बटाला मार्ग पर दर्जनों सूखे पेड़ है, जिन्हें काटने के लिए संबंधित विभाग की ओर से कोई भी उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है। उधर, थाना किला लाल सिंह के एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरु कर दी गई है।