हमास करेगा एडन अलेक्जेंडर को रिहा, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- वो घर आ रहा है
इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच हमास ने रविवार रात गाजा में बचे आखिरी जीवित अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर को जल्द रिहा करने का ऐलान किया. वहीं इस खबर के सामने आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी खुशी जाहिर की है. हालांकि, अलेक्जेंडर को कब रिहा किया जाएगा, अभी इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है.
जानकारी के मुताबिक अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर को छोड़ने का यह कदम हमास ने सीजफायर करने, गाजा में खाद्य आपूर्ति फिर से बहाल करने और बॉर्डर क्रॉसिंग खोलने के प्रयासों के तहत उठाया है.
क्या बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?
हमास की तरफ से एडन अलेक्जेंडर को रिहा करने के ऐलान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एडन अलेक्जेंडर, एक अमेरिकी नागरिक जो अक्टूबर 2023 से बंधक बना हुआ है, अपने परिवार के पास घर आ रहा है.
यह अमेरिका और मध्यस्थों (कतर और मिस्र) के प्रयासों के प्रति सद्भावनापूर्वक उठाया गया कदम था, ताकि इस बहुत युद्ध को खत्म किया जा सके और सभी जीवित बंधकों को उनके प्रियजनों को लौटाया जा सके. उम्मीद है कि यह इस संघर्ष को खत्म करने के लिए यह अंतिम कदमों में से एक होगा. मैं उस दिन का बहुत उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं.
हमास के खिलाफ इजराइल का एक्शन
बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला किया था. इसके प्रतिशोध में इजराइल ने गाजा में एक सैन्य अभियान शुरू किया. इजराइल की ओर से किए जा रहे दावे के मुताबकि हमास के हमले में 1,200 लोग मारे गए थे. इजराइल के 251 लोगों को बंधक बनाया गया था.
52 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
हालांकि, स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान में 52,800 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और इसने गाजा पट्टी को तबाह कर दिया है, जिससे इसकी 2.3 मिलियन आबादी सहायता आपूर्ति पर निर्भर हो गई है, जो मार्च में इजराइल द्वारा नाकाबंदी लगाए जाने के बाद से तेजी से कम हो रही है.