नई दिल्ली । पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए जिस तरह पूरा देश एकजुट होकर खड़ा हो गया उसने दुनिया के सामने भारत की ताकत को पेश किया है। फौजी ही नहीं आम नागरिक और यहां तक कि नेता भी दहशतगर्दी को पालने वाले पड़ोसी से लड़ने को तैयार हो गए। बिहार के पूर्व मंत्री एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने दिल्ली में सिविल डिफेंस फोर्स बनाने की मांग की। उन्होंने एक्स पर लिखा, एक नागरिक के रूप में मैं भी देश के लिए सर्वोच्च बलिदान के लिए तैयार हूं। चंडीगढ़ की तर्ज पर दिल्ली में भी सिविल डिफेंस फोर्स बनाया जाए। शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के बाद हमें भी देश के लिए दुश्मन मुल्क से मुकाबला करने का मौका दिया जाए। उन्होंने भारतीय सेना को टैग करके कहा कि इमरजेंसी के दौरान नागरिकों के लिए कोई ऐसी व्यवस्था हो तो कृपया बताएं। शोएब जमई ने इससे पहले यह भी कहा था कि भारत के मुसलमानों को 15 मिनट के लिए सत्ता सौंप दी जाए तो पूरे पाकिस्तान को नेस्तानाबूद कर दिया जाएगा। एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी भी पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष के दौरान सरकार के साथ मजबूती से खड़े नजर आए। उन्होंने पाकिस्तान को भी खूब आईना दिखाया। ओवैसी के वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं। यहां तक कि भाजपा समर्थक भी ओवैसी की तारीफ करते नजर आए।