नई बहू ने बनाया हलवा, शगुन के लिए रखा क्यूआर कोड स्कैनर

दिल्ली। नई-नवेली दुल्हन जब ससुराल आती है तो पहली रसोई में उससे कुछ न कुछ मीठा बनवाया जाता है। जिसे खाने के बाद ससुरालवाले उसे शगुन देते हैं। इसी शगुन के लिए आधुनिक बहू ने हलवा सर्व करने वाली प्लेट में क्यूआर कोड स्कैनर भी रख दिया, जिससे किसी को शगुन देने में परेशानी ना आए।
यह वीडियो एक हरियाणवी महिला का है, जो खूब वायरल हो रहा है। महिला का इंस्टाग्राम अकाउंट @soniakirar2025 है, जिसमें वो अपने और फैमिली से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती है। हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें घर की नई बहू की पहली रसोई को दिखाया गया है। वायरल वीडियो में बहू ने घूंघट किया हुआ है और वह सबको प्लेट में हलवा सर्व कर रही है।