DGCA का अलर्ट: ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनज़र सीमावर्ती हवाई रूट्स पर प्रतिबंध

नई दिल्ली: बुधवार रात डेढ़ बजे भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक अहम व साहसी कदम उठाते हुए पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में फैले आतंकी ठिकानों पर बड़े स्तर पर हवाई हमले किए. इस संयुक्त सैन्य अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया, जिसमें तीनों सेनाओं ने मिलकर हिस्सा लिया. इस कार्रवाई के बाद भारत के उत्तरी हिस्से में सुरक्षा कारणों से एयरस्पेस को सीमित कर दिया गया है, जिससे कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है. कई हवाई अड्डे बंद हैं और कई उड़ाने रद्द कर दी गई हैं.
उड़ानों पर व्यापक असर
भारतीय एयरलाइनों ने एक्स के माध्यम से यात्रियों को सूचना दी है कि कई हवाई अड्डों पर परिचालन रोक दिया गया है. इसके साथ ही कई उड़ानों को भी रद्द या डायवर्ट किया गया है. यात्रियों को सफर से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है.
स्पाइसजेट का बयान
स्पाइसजेट ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि, ' मौजूदा हालात के कारण भारत के उत्तरी हिस्सों के हवाई अड्डे –धर्मशाला (DHM), लेह (IXL), जम्मू (IXJ), श्रीनगर (SXR) व अमृतसर (ATQ) को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इससे प्रस्थान, आगमन और संबंधित उड़ानों पर असर पड़ सकता है.
इसके साथ ही स्पाइसजेट ने यात्रियों को अपनी वेबसाइट spicejet.com/#status पर जाकर उड़ानों की स्थिति जांचने और 24x7 कस्टमर केयर नंबर +91-124-4983410 या +91-124-7101600 पर संपर्क करने की सलाह दी है. प्रभावित यात्री पूरी रिफंड या वैकल्पिक उड़ान का विकल्प चुन सकते हैं.
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि "स्थिति को देखते हुए, एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ व राजकोट के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. इसके अतिरिक्त अमृतसर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर डायवर्ट किया गया है. यात्रियों से एयर इंडिया ने अधिक जानकारी के लिए 011-69329333 / 011-69329999 या वेबसाइट airindia.com पर संपर्क करने की सलाह दी है.
इंडिगो ने क्या कहा जानिए-
इंडिगो एयरलाइंस ने एक्स पर कई पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि एयरस्पेस में पाबंदियों के कारण उनकी कई उड़ानों पर असर पड़ा है. प्रभावित शहरों में श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, ग्वालियर व बीकानेर शामिल हैं. एक पोस्ट में कहा गया है कि "मौजूदा स्थिति के कारण एयरस्पेस में बदलाव हो रहे हैं, जिससे हमारी उड़ानों पर असर पड़ रहा है. यात्रियों से अनुरोध है कि bit.ly/31paVKQ पर जाकर अपनी उड़ान की स्थिति जांचें." "रद्द उड़ानों के लिए bit.ly/31lwD2y पर जाकर रीबुकिंग या रिफंड की प्रक्रिया यात्री अपना सकते हैं."
सुरक्षा कारणों से लिया फैसला
रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक कि भारत द्वारा किए गए इस हमले के बाद सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा सतर्कता बेहद उच्च स्तर पर है. किसी भी संभावित जवाबी कार्रवाई से निपटने के लिए एयरस्पेस को अस्थायी रूप से बंद किया गया है, जिससे नागरिक उड्डयन पर भी असर पड़ा है.
यात्रियों के लिए सलाह
मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सभी यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर केयर से अवश्य जांच लें. प्रभावित हवाई अड्डों से उड़ानें डायवर्ट या रद्द की जा सकती हैं. यदि आपकी उड़ान रद्द हुई है तो रीबुकिंग या रिफंड के विकल्प उपलब्ध हैं. अनावश्यक यात्रा से बचें और एयरपोर्ट पर अनावश्यक भीड़ से खुद को दूर रखें. अपने मोबाइल और ईमेल पर एयरलाइन की सूचना को सक्रिय रखें, जिससे कोई भी अपडेट तुरंत मिल सके. सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशों का पालन करें.