बिहार के पटना से झारखंड के रांची आ रही एक बस में नशाखुरानी गिरोह ने एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट की है. यह वारदात पीड़ित के साथ बैठे एक सहयात्री ने अंजाम दिया है. बस के रांची पहुंचने पर पीड़ित रिंकू सोनी बेहोशी की अवस्था में मिला. आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पीड़ित ने पुलिस को पूरी घटना बताई है. अब पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

झारखंड में धनबाद के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि वह एक जरूरी काम से पटना गया था.वापस लौटने के लिए एक बस में बैठा. थोड़ी ही देर बाद पास की सीट पर दो अन्य युवक भी आकर बैठ गए. बस चलते ही आरोपियों ने अपनी झोली से कुछ खाने का सामान निकाला और उसे ऑफर किया. पीड़ित के मुताबिक उसने मना किया, लेकिन आरोपी ने उसे भावनात्मक ब्लैकमेल कर वह नशीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद वह बेहोश हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित के मुताबिक उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके बैग में रखी लगभग पौने तीन की नगदी, गले की सोने की चैन और पर्स निकाल लिया और बीच रास्ते में ही कहीं गाड़ी से उतर गया. इधर, बस रांची पहुंची तो कंडक्टर की नजर पड़ी और उसने पुलिस को सूचना देने के बाद रांची के सदर अस्पताल में एडमिट कराया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

चार साल बाद आया मामला
तीन चार साल पहले तक नशाखुरानी के मामले रांची में खूब आते थे, हालांकि इन दिनों इस तरह की घटनाओं पर विराम लग गया था. लंबे अंतराज के बाद सामने आए इस मामले को देखकर खुद पुलिस भी हैरान है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस घटना के बाद नशाखुरानी गैंग की तलाश तेज कर दी गई है.