दिल्ली। चेन्नई के परंपरागत मुस्लिम परिवार की सोफिया अशरफ ने दिल की आवाज सुनकर एक दिन अचानक बुर्का उतार दिया और इसके बाद ऐसा रैप गाया कि समाज में क्रांति ले आईं। वो कभी एक इस्लामिक समूह के साथ गाती थीं, लेकिन एक समय ऐसा आया कि उन्होंने सारी परंपराओं को तोड़ दिया और केवल अपने दिल की आवाज सुनी। 
बुर्का उतारने के बाद उन्होंने शहर बदल दिया। वहां उन्हें स्क्रिप्ट राइटर की नौकरी मिल गई। उन्हें रैपर बनने का शौक था तो गाने भी गाने लगीं। उनकी मेहनत रंग लाने लगी और धीरे-धीरे वह तमिल रैपर के रूप में अपनी पहचान बनाने लगीं। छोटे कटे बाल, शरीर पर बने टैटू और बिंदास गायकी से उन्होंने समाज का नजरिया बदल दिया। 
 

जलाई क्रांति की मशाल
सोफिया ने अपनी सिंगिग के जरिये एक अविस्मरणीय कार्य किया, जो आज भी जन-जागरण के रूप में एक मिसाल है। अपने रैप गीत  'कोडइकेनल वोंट' के माध्यम से सोफिया ने कोडइकेनल मे मल्टीनेशनल कंपनी, ‘यूनीलीवर’ द्वारा लगाए जा रहे मरक्यूरी प्लांट का विरोध किया। दरअसल, ‘यूनीलीवर’साल 1982 से 2001 तक कोडइकेनल में थर्मोमीटर बनाती थी । ये कंपनी 2001 में बंद हो गई, क्योंकि लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। ये कंपनी बेकार मर्करी (पारा) को अपनी फैक्ट्री के पीछे बने एक जंगल में फेंक दिया करती थी। फेंकी गई मर्करी से हुए विस्फोट से 15 जानें चली गई थीं और 600 लोग घायल हुए थे, लेकिन कंपनी ने इन मौतों की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया था। ऐसे में सोफिया ने एक रैप गीत लिखा और उसे गाते हुए वीडियो तैयार किया। वीडियो में सोफिया ने पूंजीपतियों को मैसेज देते हुए कंपनी को आड़े हाथ लिया। इस वीडियो में रैपर ने मृतक परिवारों का दर्द बयां किया था। झटका नाम की कैंपेनिंग ऑर्गेनाइजेशन ने इस वीडियो को शेयर किया था। हॉलीवुड की मशहूर सिंगर-रैपर निकी मिनाज के 'एनाकोंडा' गीत की ट्यून पर गाया गया सोफिया का रैप खूब वायरल हुआ था। 

ए.आर. रहमान के लिए भी लिखा रैप 
कामयाब रैपर होने के बाद सोफिया ने ए.आर. रहमान के लिए भी रैप लिखा। साल 2008 में सोफिया ने 'डोन्ट वर्क फॉर डाउ' रिलीज किया था। इस गाने में 1984 में हुई भोपाल गैस ट्रेजेडी के विक्टिम्स को मुआवजा ना दिए जाने की आलोचना की गई थी। वह खुद को पहले लेखक ही मानती हैं। 

वीडियो के जरिये सेनिटरी नैपकिन्स पर साधा था निशान
सोफिया ऐसी इंडस्ट्रीज पर फोकस करते हुए रैप करती हैं, जो मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स का कचरा साफ करने में नाकाम रहती हैं। सोफिया का मेंस्ट्रुएशन हेल्थ को लेकर भी एक दिलचस्प वीडियो काफी प्रसिद्ध हुआ, जिसमें बताया गया कि सेनिटरी नैपकिन्स से कितने बड़े लेवल पर कचरा फैल रहा है। इस वीडियो में उन्होंने महिलाओं को पीरियड्स में पैड्स, टैंपोन्स और कप यूज करने के विकल्प दिए और वो तरीका अपनाने को कहा, जो उन्हें ज्यादा सूट करता हो।