ब्रेकअप का बदला लेने को ऑनलाइन शॉपिंग की शौकीन प्रेमिका के घर भेजे 300 पार्सल, करनी पड़ी पुलिस में शिकायत

दिल्ली। ब्रेकअप के बाद अक्सर लोग टूट जाते हैं या कई बार अपने अलग-अलग रास्ते तय कर लेते हैं, लेकिन एक प्रेमी ने अपनी ऑनलाइन शॉपिंग की शौकीन प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए अलग ही तरीका चुना। उसने प्रेमिका को कैश ऑन डिलीवरी के एक के बाद एक 300 पार्सल भेजे। जिसके कारण उसे पुलिस में शिकायत करनी पड़ी, तब जाकर मामला खुला।
मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का है। यहां बैंक में काम करने वाली 24 साल की एक लड़की को चार महीने में एक के बाद एक 300 से ज्यादा अनचाहे कैश ऑन डिलीवरी के ऑर्डर आए। वह ऑनलाइन डिलीवरी से परेशान हो गई। अंत में कोलकाता के लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
महंगे उपहार नहीं देने पर गर्लफ्रेंड ने बनाई दूरी
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि लड़की को ऑनलाइन शापिंग का बहुत शौक था। वह अपने प्रेमी से आए दिन तोहफे मांगती रहती थी। लड़का मांगें पूरी नहीं कर पाया तो युवती ने ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद उसे कैश आन डिलीवरी ऑर्डर आने शुरू हो गए। वैलेंटाइन्स डे के दौरान तो इतने अधिक उपहार और कपड़ों के पैकेट आए कि उसके डिलीवरी एजेंट्स से खूब झगड़े हुए। पुलिस जांच में मामला खुला तो प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया, बाद में उसे अदालत से जमानत मिल गई।