रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से मौसम साफ होने लगेगा और अगले तीन-चार दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी बढ़ने की संभावना है। सोमवार को रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम रहा। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों में दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। मंगलवार 25 मार्च को रायपुर में दिन का तापमान 37 डिग्री और रात का तापमान 23 डिग्री के आसपास रह सकता है। 

प्रदेश में बारिश से तापमान में गिरावट

छत्तीसगढ़ के आसपास बने मौसमी सिस्टम कमजोर पड़ रहे हैं, जिसका असर राजधानी में भी दिख रहा है। पिछले 48 घंटों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन अब मौसम साफ होने लगा है। पिछले 24 घंटों में जशपुर जिले के जशपुरनगर में सबसे ज्यादा 53.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री राजनांदगांव में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया।

प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहेगा, तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुसार 25 मार्च को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। रायपुर में आसमान ज्यादातर साफ रहेगा, लेकिन गर्मी बढ़ने की संभावना है। बदलते मौसम को देखते हुए लोगों को गर्मी से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है। धूप में निकलते समय पानी पीते रहने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।