IPL 2025: GT और PBKS के मुकाबले से पहले तय हुई प्लेइंग इलेवन, देखें किसे मिला मौका!
GT vs PK: गुजरात टाइटंस का IPL 2025 में पहला मुकाबला पंजाब किंग्स से है. यह मुकाबला मंगलवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात के लिए जोस बटलर ओपनिंग करने के लिए आ सकते हैं. दूसरी ओर पंजाब नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं. यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है.
गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी, 5 मैचों में से 3 जीते
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी नजर आता है. गुजरात और पंजाब के बीच अभी तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात ने 3 मैच जीते हैं. जबकि पंजाब ने 2 मैच जीते हैं. गुजरात और पंजाब के बीच पहला मैच 2022 में खेला गया था. यह मुकाबला गुजरात ने 6 विकेट से जीत लिया था. जबकि इसी सीजन का अगला मैच पंजाब ने 8 विकेट से जीत लिया था.
राशिद खान और तेवतिया हो सकती है वापसी
अगर गुजरात की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमे बटलर और गिल के साथ ग्लेन फिलिप्स की जगह लगभग तय है. राहुल तेवतिया और राशिद खान भी मैदान पर उतर सकते हैं. पंजाब की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस की जगह इसमें तय है. हरप्रीत बरार, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल भी मैदान पर उतर सकते हैं. अर्शदीप सिंह की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. अर्शदीप का अबी तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
गुजरात-पंजाब मैच के लिए संभावित खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगीसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा/सूर्यांश शेगड़े, मार्को जानसेन, हरप्रीत बरार, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.