दिल्ली। सीमापुरी विधानसभा में इस बार तीनों बड़ी पार्टियों के कैंडिडेट पुराने कांग्रेसी हैं । कांग्रेस पार्टी ने इस बार राजेश लिलोठिया को उम्मीदवार बनाया है, जो वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में एससी विभाग के अध्यक्ष हैं। इसके पहले यूथ कांग्रेस  में काम करने का उनका लंबा अनुभव है । उन्होंने अपनी पायलट बेटी तन्वी लिलोठिया के साथ अपने भाइयों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं , नेताओं के साथ जमकर जनसंपर्क किया है ।
आम आदमी पार्टी ने तीन बार के विधायक रहे पुराने कांग्रेसी वीर सिंह धींगान को मैदान में उतारा है । इस एरिया से वीर सिंह धींगन भली-भांति परिचित हैं और अल्पसंख्यक समुदाय वाल्मीकि बस्ती में उनकी अच्छी खासी पकड़ है। उन्होंने अपने अनुभव और पुराने  कार्यकर्ताओं के साथ  जमकर प्रचार किया । उनका मानना कि जीत आम आदमी पार्टी की ही होगी। पार्टी का इस विधानसभा में भारी भरकम जनाधार है ।
भारतीय जनता पार्टी ने सीमा परी सुरक्षित विधानसभा सीट पर कांग्रेस में पार्षद रही कुमारी रिंकू को मैदान में उतारा है। उनके पिता रूपचंद कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने हैं, वैसे तो इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल नहीं हुई। बावजूद इसके कुमारी रिंकू का दावा है कि जीत इस बार भारतीय जनता पार्टी की ही होगी क्योंकि कार्यकर्ताओ ने कड़ी मेहनत की है ।
आज मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। 8 फरवरी को साफ होगा कि सीमापुरी विधानसभा सीट किसकी झोली में जनता डालती है।