दिल्ली। शाहदरा विधानसभा में सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार अब चरम पर पहुंच गया है, कोई भी पार्टी किसी भी तरह की कोई कसर छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपना अभियान और तेज कर​ दिया। शाहदरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी संजय गोयल ने गली मोहल्ले में घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया और लोगों से वोट   करने और समर्थन देने की अपील की।
2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजय गोयल, आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल से थोड़े ही मतों के अंतर से पीछे रहे थे । 2025 के इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व और स्वयं शाहदरा विधानसभा प्रत्याशी संजय गोयल हर वर्ग के मतदाता से रूबरू होने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। 
इस विधानसभा चुनाव में शाहदरा में संजय गोयल हर वर्ग के मतदाता तक पहुंच रहे हैं । उनकी टीम लगातार कॉलोनी में मतदाताओं से संपर्क कर रही है। शाहदरा विधानसभा की गरीब बस्तियों में संजय गोयल ने इस बार अच्छी पकड़ बनाई हुई है। इसका फायदा चुनाव परिणाम में देखने को मिल सकता है। शाहदरा विधानसभा की आराधक नगर बस्ती ,सोनिया कैंप बस्ती , राजीव कैंप , अंबेडकर कैंप बाल्मीकि बस्ती कलंदर कॉलोनी पुरानी सीमापुरी में भाजपा नेतृत्व और स्वयं भाजपा प्रत्याशी संजय गोयल की कड़ी नजर है । संगठन के कार्यकर्ता घूम-घूम कर जनसंपर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के विवेक विहार वार्ड से संजय गोयल खुद पार्षद बने और ईस्ट दिल्ली नगर निगम में उप महापौर के रूप में दायित्व संभाला और इस क्षेत्र का विकास किया । सफाई गिरी अभियान के दौरान दिल्ली में उनके नाम को काफी सराहा गया था । सफाई अभियान में उनके वार्ड को पुरस्कार भी मिला था । जिसका फायदा संजय को मिलता नजर आ रहा है। 
आम आदमी पार्टी में दिख रही गुटबाजी
शाहदरा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह शंटी संगठन में आपसी कलह ,गुटबाजी के कारण नुकसान में नजर आ रहे हैं। शंटी को कार्यकर्ताओं का सहयोग भी उस रूप में नहीं मिल रहा जैसा कि मिलना चाहिए था। इसकी खास वजह दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल को इस बार शाहदरा विधानसभा से टिकट न देना है। आम आदमी पार्टी के संगठन में विद्रोह, गुटबाजी , दिल्ली और शाहदरा विधानसभा संगठन के लोगों का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना संजय गोयल की जीत को सुनिश्चित करता नजर आ रहा है, हालांकि शंटी लगातार घूम-घूम कर वोट मांगते नजर आ रहे हैं। वह भी प्रत्येक व्य​क्ति से संपर्क कर रहे हैं।