दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डॉ. अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में 'एक शाम मतदाताओं के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए दिव्यांग वोटरों ने रैम्प पर उतर कर मतदान करने की अपील की। इसमें रैम्प पर चल कर थर्ड जेंडर , डॉक्टर, वकील और पत्रकार के अलावा दिव्यांगों ने मतदान करने की अपील की। इसमें विभिन्न वर्गों के लोगों ने एकजुट होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में रैंप शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदान का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में आर. ऐलिस वज (चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर), सचिन राणा (एडिशनल सीईओ), नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीएम अजय कुमार और कॉलेज के निदेशक डॉ. निरंजन भट्टाचार्य आदि उपस्थित रहे। इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं ने सीईओ आर. ऐलिस वज के साथ सेल्फी ली। वज ने इस पहल को सराहा और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम वोटरों को प्रेरित करने में मदद करते हैं और वोटिंग की संख्या बढ़ाने में योगदान करते हैं। कार्यक्रम में हास्य कलाकार राजीव मल्होत्रा ने वोटिंग के महत्व को हास्य के माध्यम से प्रस्तुत किया, वहीं गायिका संजना भट्ट ने गीतों से समां बांधते हुए मतदान के महत्व को दर्शाया। समाजसेवी संजना जॉन ने भी मतदान के कर्तव्य पर जोर दिया। इस मौके पर विशेष रूप से 56 साल की दिव्यांग महिला समाज सेविका व अधिवक्ता अनीता गुप्ता, जो वर्तमान में कैंसर से जूझ रही हैं, ने रैंप पर चलकर यह संदेश दिया कि मतदान का अधिकार हर नागरिक का है। उन्होंने चल रहे कड़े संघर्षों के बावजूद लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, कई दिव्यांग युवतियों ने भी रैंप शो में भाग लिया और संदेश दिया कि यदि वह वोट डालने के लिए तैयार हैं तो आम लोग भी वोट डालने में पीछे न रहें। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। इसे हर नागरिक को गंभीरता से निभाना चाहिए।