दिल्ली। दिल्ली चुनाव प्रचार थमने में महज दो दिन बचे हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाजपा प्रत्याशी संजय गोयल के लिए वोट मांगने शाहदरा पहुंचे। इस मौके पर परशुराम चौक पर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि मोदी की गांरटी दिल्ली में लागू होगी। इस अवसर पर लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।  
गडकरी ने भाजपा प्रत्याशी संजय गोयल को आशीर्वाद दिया और जनता से हाथ जोड़कर अपना बहुमूल्य वोट देने की अपील की। इस जनसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का दिल्ली को साफ-सुथरा प्रदूषण मुक्त और खूबसूरत बनाने का सपना है। दिल्ली की जनता, भाजपा का समर्थन करके इस सपने को पूरा करेगी, ऐसी मतदाताओं से मैं आशा करता हूं ।
भारतीय जनता पार्टी शाहदरा विधानसभा प्रत्याशी संजय गोयल ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ माता मंदिर में मां के दर्शन करके किया। उन्होंने फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में उद्यमियों के साथ बैठक भी की। उसके बाद भाजपा प्रत्याशी की ओर से लोहार समाज, वाल्मीकि समाज और रविदास समाज के साथ अनेकों बैठकें सीमापुरी में की गईं । श्वेतांबर जैन समाज की ओर से संजय गोयल के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन ओसवाल भवन विवेक विहार में भी किया गया। जिसका संचालन बाबूलाल गोलछा ने किया।
संजय गोयल के समर्थन में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (सड़क और परिवहन ) नितिन गडकरी की ओर से छोटा बाजार परशुराम चौक पर एक विशाल रैली को संबोधित किया गया। जिसमें नितिन गडकरी ने कार्यकर्तायों सहित सभी उपस्थित क्षेत्रवासियों को प्रधानमंत्री की गारंटी का विश्वास दिलाया । गडकरी ने कहा कि हमारा देश आज विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और इसमें दिल्ली की बहुत बड़ी भूमिका है। भारतीय जनता पार्टी को दिया गया एक-एक वोट विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार ही केंद्र की आयुष्मान योजना, महिला सशक्तिकरण योजना सहित संकल्प पत्रों में मोदी की हर गारंटी को लागू कर सकती है।
 गडकरी के अनुसार भाजपा दिल्ली को ऐसी राजधानी बनाना चाहती है जो नए वर्क आर्डर के हिसाब से बनने वाली नई वैश्विक व्यवस्थाओं का सेंटर हो। एक ऐसी राजधानी जो अर्बन डेवलपमेंट का आधुनिक मॉडल बने। केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को देश के दूसरे राज्यों से जोड़ने के लिए एक्सप्रेस वे का जाल बिछाया जा रहा है। दिल्ली अब इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़ रही है। दिल्ली में ट्रैफिक की चुनौतियों से निपटने के लिए अर्बन एक्सटेंशन रोड,द्वारका एक्सप्रेसवे का काम इसका जीवन उदाहरण है। गडकरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारतीय जनता पार्टी को चुना जाए और दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाई जाए। उनके आने से पहले बड़ी संख्या में आप पार्टी के शाहदरा मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नितिन गडकरी की उपस्थिति में भाजपा ज्वाइन की। सरदार सतनाम सिंह, संचित , सुरेंद्र गुप्ता लोनी वाले,पवन शर्मा, दीपक सिंधु सहित 45 से अधिक आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा ।