क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आप प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट

दिल्ली। दिलशाद गार्डन में क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह शंटी के समर्थन में प्रचार किया और दिल्लीवासियों से लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्हें देखने के लिए युवाओं की भारी संख्या उमड़ पड़ी। युवाओं ने उनसे ऑटोग्राफ भी लिए।
इस मौके पर शंटी को भारी जन समर्थन मिल रहा है। हरभजन सिंह को देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे खड़े नजर आए। हरभजन सिंह ने युवाओं से भारी संख्या में वोट देने की अपील की। हरभजन सिंह ने मतदाताओं से अपील की कि जितेंद्र सिंह को अपना बहुमूल्य वोट देकर सफल बनाएं और केजरीवाल को दिल्ली में मजबूत करें।