पति-पत्नी विवाद में रजिस्टर्ड डाक से पुरुष अधिक करते हैं शिकायतें

गाजियाबाद। महिला थाने में पति-पत्नी विवाद में रजिस्टर्ड डाक से जितनी भी शिकायतें आती हैं, उसमें पुरुषों की शिकायतें अधिक होती हैं। इससे साफ होता है कि पुरुष थाने आकर शिकायत करने से बचते हैं। महिला थाने में 2024 में रजिस्ट्री से कुल 1047 शिकायतें आईं। जिसमें से 85 प्रतिशत से अधिक शिकायतें पुरुषों की ओर से की गई हैं।
इस संबंध में महिला थाना प्रभारी रितु त्यागी का कहना है कि वैसे तो यह महिला थाना है और यहां महिलाओं की ही सुनी जाती है, लेकिन जब शिकायतें पुरुष करते हैं तो हम उनकी भी शिकायतें सुनते हैं और उन्हें भी काउंसिलिंग करने के लिए बुलाते हैं। उनका कहना है कि पुरुष शायद सामने आकर शिकायत करने से बचते हैं या फिर महिला थाना होने के कारण थाने सीधे नहीं आते। कारण जो भी है, लेकिन रजिस्टर्ड शिकायतों में पुरुष आगे हैं और इनमें सबसे अधिक शिकायतें पत्नी के गुस्सा अधिक होने, देर तक मोबाइल देखने या बातें छुपाने पर तकरार की होती हैं। पैसा और शारीरिक संबंध भी कई में बड़ी वजह होते हैं। जिस पर आए दिन झगड़े होते हैं।
एक जनवरी से 31 दिसंबर तक महिला थाने में कुल 1744 शिकायतें आईं। जिसमें से 279 शिकायतें अधिकारियों की ओर से अग्रसारित की गईं। 418 शिकायतें जन शिकायत में आईं और 1047 यानी सबसे अधिक शिकायत रजिस्ट्री से आईं। जिसमें पुरुषों की संख्या अधिक रही।
----
एक जनवरी से 31 दिसंबर तक के आंकड़े
शिकायतें कुल प्राप्त कुल पंजीकृत अभियोग कोर्ट गए समझौता निस्तारण काउंसिलिंग शेष
घ 90 25 21 29 75 15
डी 189 19 102 47 168 21
जन शिकायत 418 45 106 184 335 83
रजिस्टर्ड शिकायत 1047 27 541 155 723 324
====================================================================
योग 1744 116 770 415 1301 443