गाजियाबाद के उपचुनाव में अकेले ही दिव्यांग बेटे संग प्रचार कर रहे गयादीन, बने आकर्षण का केंद्र

गाजियाबाद। गाजियाबाद की सदर सीट पर 20 नवंबर को चुनाव है। जिसके लिए सभी बड़ी पार्टियों सहित छोटी पार्टियों ने भी प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है लेकिन इन सबके बीच राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गयादीन अकेले ही प्रचार कर रहे हैं। पेशे से ऑटो चालक गयादीन अहीरवार अपने दिव्यांग बेटे संग ऑटो से घूम-घूमकर प्रचार कर रहे हैं।
इन सबके बीच उनके साथ होता है, चुनाव तक मिला सुरक्षाकर्मी यानि ऑटो में कुल तीन लोग होते हैं। गयादीन कहते हैं कि अपने पास एक पैसा नहीं कि किसी पर खर्च करें। ऐसे में हम तो अकेले ही प्रचार कर रहे हैं। कहीं जाम लग जाता है या फिर कहीं कोई समस्या दिखाई देती है तो वह ऑटो रोककर थोड़ी देर भाषण देते हैं। इसके साथ ही वह घर-घर जाकर भी लोगों से मिल रहे हैं। ऑटो चालक की ड्रेस पहने गयादीन जय हिंद, जय भारत, जय हिंदुस्तान के नारे लगाते हुए आपको मिलेंगे। आंदोलनकारी की स्टाइल में बोलने वाले गयादीन कहते हैं कि बस परिवर्तन लाना है, नया भारत बनाना है। वह कहते हैं कि धरती मेरा बिछौना है, आसमान मेरा ओढ़ना है, हवा मेरी सांस है, पानी मेरा पीना है, अनाज मेरा खाना है, चार चीज से जीना है, भारत नया बनाना है। वह कहते हैं कि उनके तीन बेटे हैं, दो दिव्यांग हैं और एक साधारण है। जब उन्हें मुश्किल घड़ी में पाल लिया तो देश का विकास भी कर देंगे।