जनजागरण ब्यूरो
गाजियाबाद। शारदा सिन्हा नहीं रहीं, लेकिन बृहस्पतिवार को छठ पर्व पर शहर के घाट उनके लोकगीतों से गूंज उठे। कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए, केलवा के पात पर उगेलन सुरुजमल झांके झुके, पहिले पहिल हम कईनी.. छठी मईया व्रत तोहार…उग हो सूरज देव जैसे गीत घाटों पर बजते नजर आए। व्रती लोकगीत और ढोल-नगाड़ों संग घाट पर पहुंचे। हिंडन के घाट पर भी भारी भीड़ रही। इस दौरान यहां मेयर सुनीता दयाल ने लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामूहिक रूप से मनाया जाने वाला यह पर्व एकजुटता और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। 
शहर की सोसाइटियों में छठ का पर्व बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया गया। शहर में सबसे बड़ा आयोजन क्रॉसिंग रिप​ब्लिक में किया गया, जहां सांसद अतुल गर्ग ने ​शिरकत और व्रतियों को पर्व की शुभकामनाएं दीं। यहां गोल्फ कोर्स के तालाब में करीब 11 हजार लोग जुटे। क्रॉसिंग रिप​ब्लिक छठ पूजा समिति के अध्यक्ष पीएन सिंह ने बताया कि यहां दो बजे से ही तालाब पर लोगों का आना शुरू हो गया था। अर्घ्य देने तक भारी भीड़ जुट गई थी। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। 
राजनगर एक्सटेंशन छठ पूजा समिति के अध्यक्ष कैप्टन गोपाल सिंह ने बताया कि यहां कई सोसाइटियों के लोग जुटे। व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार के सुख-समृदि्ध और दीर्घायु की कामना की। अजनारा इंटीग्रेटिड, केडीबी, एमसीसी हाईट्स, रिवर हाईट्स, निलाया ग्रीन्स, विंडसर पैराडाइज, वेब्रहार्ट, देविका स्पाइक्स, स्टार रामेश्वरम, वीवीआईपी, एसजी गार्ड, राजनगर रेजीडेंसी, एससीसी सैपायर,सीसी-वन, प्लेटिनम 321, गौर कैसेड्स, एमसीसी सिग्नेचर, ग्रीन व्यू हाईटस, आ​शियाना पाम कोर्ट, एमजीआई घरोंदा, यूनिनव सोसाइटी, ऑफिसर वन सहित अन्य सोसाइटियों में छठ पूजा धूमधाम से मनाई गई। साहिबाबाद में राजेंद्र नगर सेक्टर-3 के गोल पार्क, सिटी फारेस्ट के पास करहेड़ा में भी कई घाट बनाए गए।