गाजियाबाद की सोसाइटियों में धूमधाम से मनाया जाएगा छठ पर्व, क्रॉसिंग रिपब्लिक में जुटेंगे 10 हजार लोग

जनजागरण ब्यूरो
शहर की सोसाइटियों में छठ का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां बुधवार को चलती रहीं। कहीं स्विमिंग पूल की सफाई कर सजावट की गई तो कहीं पार्क और मंदिर में पूजा के लिए कृत्रिम घाट की व्यवस्था की गई। जिले में सबसे बड़ा आयोजन क्रॉसिंग रिपब्लिक में होता है। यहां गोल्फ कोर्स के तालाब में करीब 10 हजार लोग पूजा के लिए जुटते हैं।
इस संबंध में क्रॉसिंग रिपब्लिक छठ पूजा समिति के अध्यक्ष पीएन सिंह ने बताया कि यहां आसपास की सोसाइटियों में करीब 50 हजार लोग रहते हैं। यहां आयोजन गोल्फ कोर्स के तालाब में होता है। जिसमें भारी भीड़ जुटती है। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। यहां सजावट और लाइटिंग लगाने का काम बुधवार को दिनभर चलता रहा।
राजनगर एक्सटेंशन छठ पूजा समिति के अध्यक्ष कैप्टन गोपाल सिंह ने बताया कि यहां कई सोसाइटियां अपने स्विमिंग पूल में भी पूजा का आयोजन करती हैं लेकिन कई सोसाइटी नगर निगम की ओर से बनाए गए घाट संकल्प सिदि्ध स्थल पर सामूहिक रूप से पूजन करती हैं। जिसमें अजनारा इंटीग्रेटिड, केडीबी, एमसीसी हाईट्स, रिवर हाईट्स सहित कई अन्य सोसाइटी शामिल हैं। इसके अलावा वेब्रहार्ट, देविका स्पाइक्स, स्टार रामेश्वरम, वीवीआईपी, यूनिनव सोसाइटी में स्विमिंग पूल में आयोजन होगा। जिसकी सजावट कर झालरों से सजा दिया गया है।
साहिबाबाद में राजेंद्र नगर सेक्टर-3 के गोल पार्क में भी छठ का घाट पर सुंदर सजावट की गई है।
नहाय खाय के साथ शुरू व्रत, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ खत्म होगा
मंगलवार को नहाय खाय के साथ व्रत शुरू हुआ। बुधवार को व्रतियों ने रोटी और गुड़ या गन्ने के रस की खीर खाकर खरना किया। अब बृहस्पतिवार को डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा। शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत पूरा होगा। करेहड़ा निवासी रंजू झा ने बताया कि पहले दिन दाल, चावल और चौकी की सब्जी खाई जाती है। खरना में रोटी खीर खाई जाती है। अब उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही पानी ग्रहण होगा। इसमें मौसमी सब्जियां चढ़ाई जाती हैं। ऐसी मान्यता है कि सूर्य को अर्घ्य देने से निरोगी काया और परिवार में सुख-समृदि्ध आती है।