मोदी- योगी सुनो पुकार, बंद करो शिक्षा का व्यापार

गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को लोहिया नगर स्थित गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा निकाली गई। यह यात्रा पार्क से शुरू होकर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा घंटाघर पर खत्म हुई। इस पदयात्रा में अभिभावकों के हाथो में शिक्षा के नारों के अनेकों स्लोगन और पोस्टर थे। काफी संख्या में जुटे अभिभावकों ने शिक्षा है, व्यापार नहीं ये लूट हमें स्वीकार नहीं , मंहगी शिक्षा महंगा ज्ञान कैसे बनेगा देश महान, मोदी- योगी सुनो पुकार, बंद करो शिक्षा का व्यापार सहित कई नारे लगाए। इस शिक्षा क्रांति पद यात्रा के माध्यम से जीपीए ने सरकार को संदेश दिया कि जिस तरह सरकार ने देश में एक देश, एक टैक्स एवं एक देश एक राशन कार्ड लागू किया है, उसी तरह अब समय आ गया है कि पूरे देश में "एक देश एक शिक्षा एक बोर्ड "को लागू किया जाए। जिससे देश के प्रत्येक बच्चे को समान शिक्षा का अवसर प्राप्त हो सके। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया कि आज की पद यात्रा बेहद सफल रही। हम लगातार शिक्षा व्यवस्था में बदलाव और देश के अभिभावकों को शिक्षा के लिए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक कर रहे हैं। हम आज गांधी जयंती के अवसर पर सरकार से एक देश एक शिक्षा एक बोर्ड के गठन की मांग करते हैं और उम्मीद करते हैं कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी। साथ ही हम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं। इस मौके पर सत्यपाल चौधरी, पवन शर्मा, नरेश कुमार, साधना सिंह , डॉ राजीव शर्मा ,राजू सैफी, नवीन राठौर,अजीत रावत ,नीलम कुमारी, कौशलेंद्र सिंह , धर्मेंद्र यादव, कौशल ठाकुर, राहुल कुमार, मनीष चौधरी , नवीन, राजुकमार , मनोज यादव , ज्योति , विकास मावी , आकांक्षा , विपिन कुमार, राजा सहित सैंकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।