यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में पिछली साल की अपेक्षा इस बार दुगुने दर्शक पहुंचे

नोएडा। दिल्ली के ट्रेड फेयर की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में शुरू किए गए यूपी अतंरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार पांच लाख से अधिक लोग पहुंचे। 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में लगाए गए मेले में इस बार 70 देशों के 500 से अधिक विदेशी खरीदारों ने भाग लिया। इस मेले की खासियत यह रही कि इस बार पिछले साल के मुकाबले दुगुने दर्शक मेला देखने और सामान खरीदने पहुंचे।
इस बार इस मेले में तरह-तरह के ड्रोन, अडानी के प्रोजेक्ट, टाटा की गाड़ियां, आर्मी यूनिफार्म बनाने वाली कंपनी, रिसाइकिल करके नए सामान बनाने वाली कंपनियों, नए बैटरी रिक्शा, ऑक्सीजन व नाइट्रोजन बनाने वाली कंपनी, सोलर प्लांट, सरकार की योजनाओं की स्टॉल सहित घरेलू अन्य उत्पाद सहित 2500 से अधिक प्रदर्शकों ने अपने उत्पाद और नवाचार प्रदर्शित किए। इस बार ड्रोन की स्टॉल पर काफी भीड़ रही। इस स्टॉल की खासियत यह रही कि जहां अभी तक बैटरी से चलने वाले ड्रोन बनाए गए थे। वहीं इस बार इंजन से चलने वाला ड्रोन प्रदर्शित किया गया। एमआर 10 आईसी नाम का यह ड्रोन पेट्रोल से चलता है। यह सौ किमी तक जा सकता है और पांच हजार मीटर तक उड़ सकता है। इसे विशेष रूप से सेना के लिए बनाया गया है। इसके अलावा जुलाई में मथुरा कोसी में एयर लिक्विड कंपनी की ओर से ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और आर्गन गैस का प्लांट लगाया गया है। जहां से अस्पतालों और उद्योगों को गैस सप्लाई की जा रही है। आधुनिक पोछा भी लोगों को खूब पसंद आया। इसके अलावा कई हाथ से बने उत्पाद भी लोगों के आकर्षक का केंद्र रहे। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ ही वियतनाम, रूस, कजानिस्तान, बोलीविया, वेनेजुएला सहित कई देशों के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि इस मेले के जरिए क्रेता और विक्रेता को नजदीक लाना सरकार का मकसद है। साथ ही नए उत्पादों को प्रदर्शित करना और उन्हें बाजार उपलब्ध कराना है। यह ट्रेड फेयर यूपी सरकार पिछले साल से लगा रही है। पिछली साल जहां इस मेले में करीब दो से ढाई लाख लोग पहुंचे थे, वहीं इस साल पांच दिनों में यह संख्या दुगुनी होकर कुल पांच लाख रही। मेले का उद्घाटन जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था तो समापन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने किया। इसके अलावा मेले में खादी के फैशन शो में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्य रूप से भाग लिया।