नोएडा स्थित दीपपोत महानिदेशालय में योग करते अधिकारी और कर्मचारी

नोएडा। पत्तन पोत परिवहन और जल मार्ग मंत्रालय के अधीनस्थ दीपस्तंभ और दीपपोत महानिदेशालय ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें महानिदेशालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इस कार्यालय के उपमहानिदेशक आर के वर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग करने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहता है, इसलिए हमें प्रतिदिन आसन और प्राणायाम करने चाहिए। कार्यालय के सभी स्टाफ ने योग शिक्षकों के द्वारा योग संबंधित बारीकियां को सीखा और साथ ही प्रतिदिन योग करने का प्रण लिया ।