जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गांधीनगर दिल्ली ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा से जनप्रिय बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा को अपना समर्थन और जीत का दिया आशीर्वाद
पावन प्रवास के शुभ अवसर पर
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गांधीनगर दिल्ली ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा से जनप्रिय बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा को अपना समर्थन और जीत का आशीर्वाद दिया ।
सम्मानित श्रावक समाज, सादर जय जिनेन्द्र, "युग-प्रधान" आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वीश्री संगीतश्री जी थाना ।।।।,4 तेरापंथ भवन, कृष्णानगर में सुख-सातापूर्वक विराज रही है।
*साध्वी श्री ने आज मंगल अर्चना करी और पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री हर्ष मल्होत्रा को आशीर्वाद दिया और आग्रह किया कि आप हमेशा जनसेवा में लगे रहेंगे। सभी श्रावकों को इस अवसर पर राष्ट्रनिर्माण की लिए मोदी सरकार को पुनः वोट देने की अपील की ।
हर्ष मल्होत्रा जी ने साध्वीश्री और सभी श्रावकों को आश्वस्त किया कि जीवन भर उनकी व समाज कल्याण की सेवा में समर्पित रहेंगे, साथ ही उन्होंने भाजपा को वोट देने की अपील भी की। इस अवसर पर हर्ष मल्होत्रा के साथ संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्ष निर्मल जैन और उनकी टीम को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्हें साथ भाजपा शाहदरा ज़िला प्रवक्ता भारत गौड़, डॉ अनिल गोयल, पार्षद संदीप कपूर भी उपस्थित रहें।
आचार्य श्री महाश्रमण दीक्षा कल्याण महोत्सव समापन समारोह का वृहद कार्यक्रम 22 मई, बुधवार को आयोजित हुआ ,
साध्वीश्री की विशेष प्रेरणा है कि इस सुअवसर पर उपवास, एकासन,, आदि दस पक्षखाण की आध्यात्मिक भेंट का लक्ष्य बनाएं।
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गांधीनगर दिल्ली ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा से जनप्रिय बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा को अपना समर्थन और जीत का आशीर्वाद दिया