मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गरीबों को मुफ्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत की। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर पलामू जिला समेत सभी जिलों के वाहनों को रवाना किया। इसके साथ ही पलामू जिला में छह रुट पर ‘मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी’ चल पड़ी।

यह है मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का मकसद

इन रुटों में गोईंदी से मेदिनीनगर, मेदिनीनगर से गोईंदी,मेदिनीनगर से चिनियां, चक से मेदिनीनगर, मेदिनीनगर से रंका व मेदिनीनगर से परसवार शामिल हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का मकसद पंचायतों को अनुमंडल से और अनुमंडल को जिला मुख्यालयों से जोड़ना है ताकि गांव के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसानी से मुख्यालय पहुंच सके। यह सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है।

इन्‍हें भी बसों में दी जाएगी मुफ्त सुविधा

इसके तहत छात्रों के साथ-साथ दिव्यांगों, आंदोलनकारियों, बुजुर्गों आदि को भी बसों में मुफ्त सुविधा दी जाएगी। इस योजना के तहत शुरुआत में पलामू जिला में छह रुट पर बसें चलेंगी।

इसमें गोईंदी से मेदिनीनगर, मेदिनीनगर से गोईंदी,मेदिनीनगर से चिनियां, चक से मेदिनीनगर, मेदिनीनगर से रंका व मेदिनीनगर से परसवार शामिल है। आने वाले दिनों में जरुरत के अनुसार और ग्रामीण रुटों पर ‘मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी’ को चलाया जाएगा।

अब गांव से होगा विकास

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत की।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में हर गांव तक ग्राम गाड़ी पहुंचेगी तथा सभी जरूरतमंद लोगों को अबुआ आवास मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब गांवों से विकास यात्रा की शुरुआत होगी।