राजधानी रांची में भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच को लेकर भारतीय और इंग्‍लैंड टीम के खिलाड़ी मंगलवार को रांची पहुंच गए हैं। यहां खिलाड़ी रेडिसन ब्‍लू होटल में ठहरे हुए हैं, जहां उनका धमाकेदार स्‍वागत हुआ। अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए लोग काफी उत्‍सुक नजर आए। 

डिनर में उठाया जायकों का लुत्‍फ

रात के भोजन में रेडिसन ब्लू होटल के पापाया रेस्टूरेंट में इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने कवाब खाया और भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन फूड का स्वाद लिया। इंग्लैंड के क्रिकेटर स्विमिंग पूल के करीब बैठकर सिक कवाब, मटन कवाब, चिकन कवाब, मटन रोगन जोश का जायका लेते हुए बातचीत में मशगूल रहे। भारतीय टीम ने एशियन फूड में नगेट्स को ज्यादा पसंद किया। इसके अलावा भारत के खिलाड़ियों ने सुशी, बिरयानी, डिम सम, हैनानी चिकन चावल, लक्सा, रोटी भी खाई।

आज दोनों टीमों के खिलाड़ी बहाएंगे ग्राउंड में पसीना

जेएससीए में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक होने वाले चौथे टेस्ट मैच को लेकर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी बुधवार को अभ्यास करेंगे। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी सुबह 9.30 बजे से पसीना बहाएंगे। नेट प्रैक्टिस के बाद इंग्लैंड टीम 12.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी।

ऑनलाइन टिकट खरीद रहे हैं प्रशंसक

राजधानी रांची में भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच को लेकर मंगलवार को ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो गई। टेस्ट मैचों में कम भीड़ की रवायत के अनुसार, पहले दिन टिकट खरीदने के लिए प्रशंसकों की कोई खास भीड़ नहीं दिखी।

ज्यादातर प्रशंसकों ने ऑनलाइन टिकट ले लिया। जिस कारण काउंटर पर भीड़ नहीं उमड़ी। काउंटर पर दिनभर गिने-चुने लोग ही दिखें। सबसे अधिक 700 रुपये वाले टिकट की बिक्री हुई।

पश्चिमी गेट पर बने टिकट काउंटर पर 20 से 22 फरवरी तक सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक टिकट मिलेंगे।

23 से 27 फरवरी तक मैच के दौरान भी प्रशंसक टिकट ले सकते हैं। एक व्यक्ति अधिकतम 6 टिकट खरीद सकता है। 21 व 22 को दोनों टीमें जेएससीए में नेट प्रैक्टिस भी करेंगी।

स्‍टेडियम के बाहर सुरक्षा व्‍यवस्‍था चौकस

स्टेडियम की ओर आने-जाने वाली सड़क को रंग-रोगन कर खूबसूरत बनाया जा रहा है। स्टेडियम के बाहर काउंटर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-इंग्लैड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेलेगी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। 28 फरवरी को दोनों टीमें रांची से धर्मशाला के लिए रवाना हो जाएंगी।