नई दिल्ली । दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां बना एक पंडाल गिर गया।  जानकारी के अनुसार जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नम्बर-2 के पास शनिवार सुबह एक पंडाल गिर गया। हादसे के तुरंत बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिससे दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। स्टेडियम के अंदर लॉन में कुछ काम चल रहा था। जिसके चलते मौके पर काफी लोग मौजूद थे। माना जा रहा है कि पंडाल के गिरते ही में 29 लोग ढांचे के नीचे दब गए। दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी फंसे हुए लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। सभी का इलाज एम्स ट्रामा सेंटर में चल रहा है। अब तक हादसे में किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है। मौके पर पुलिस, दमकलकर्मी और एंबुलेंस मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार स्टेडियम में 24 फरवरी को एक बड़े बिजनेसमैन के घर की शादी है, जिसके चलते एक हफ्ते पहले से ही पंडाल लगाया जा रहा था। इस पंडाल को बनाने में करीब 250 लोग काम कर रहे थे और हादस में करीब 25 मजदूर घायल हो गए जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।