नई दिल्ली । किसान आंदोलन के मद्देनजर डीएमआरसी ने कहा है कि सुरक्षा कारणों के चलते कई मेट्रो स्टेशन बंद किए जा सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार अभी तक कुल 9 स्टेशनों को बंद करने की जानकारी दी गई है। हालांकि, अभी स्टेशन बंद नहीं किए गए हैं लेकिन अगर स्थिति बिगड़ती है तो ऐसा किया जा सकता है। एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर किसान दिल्ली कूच के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। इसी बीच किसानों को रोकने के लिए हरियाणा से दिल्ली- एनसीआर सहित कई बॉर्डर को सील कर दिया गया है। हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर किसान आक्रोशित हो गए हैं। उन्होंने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ना शुरू कर दी है, और दिल्ली घुसने की तैयारी कर रहा हैं। इसी बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन  कई मेट्रो स्टेशन बंद कर सकती है।डीएमआरसी के आधिकारिक ‘एक्स’अकाउंट के जरिए बताया गया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों के गेट बंद किए जा सकते हैं। सूचना में जिन स्टेशनों की लिस्ट जारी की गई है वह कुछ इस प्रकार है।