दिल्ली में 1,104 नए मरीज संक्रमित व 12 की मौत
नई दिल्ली । कोरोना का संक्रमण कम होने के कारण दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कार्यरत डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटा ली गई है। इस वजह से अब डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को अब अवकाश मिल सकता है। इस बाबत दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि अस्पताल प्रशासन डाक्टरों व कर्मचारियों को अब अवकाश दे सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई थी। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 2.11 फीसद से घटकर 2.09 प्रतिशत हो जाने से बृहस्पतिवार को दिल्ली में कोरोना के 1,104 नए मामले आए, जबकि 1,958 मरीज ठीक हुए।
सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 5438 रह गई है। पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत भी हो गई। दिल्ली में पांच दिसंबर, 2021 को ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया था। उसके बाद से अब तक कोरोना के कुल 4,07,384 मामले आ चुके हैं। इनमें से 4,01,271 मरीज ठीक हो चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 937 हो गई है। मौजूदा समय में अस्पतालों में 732 मरीज भर्ती हैं जिनमें से कोरोना के 648 मरीज और कोरोना के संदिग्ध 84 मरीज शामिल हैं।